शहरोज गांव मे एक 22 वर्षीय प्रमोद राजभर युवक को बीते दिनों पहले जहरीले सांप ने रात मे सोते समय दो-दो बार काट लिया। आनन - फानन मे परिजनों युवक को मऊ जिले के एक निजी अस्पताल मे उपचार करवाया जा रहा था। लेकिन चिकित्सको ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। जहा उसकी शनिवार को 8 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।