धनोरा के घोघरी रैयत गांव में सभा मंच निर्माण को लेकर किया गया भूमि पूजन. आज दिन बुधवार 26 अगस्त को धनोरा के घोघरी रैयत गांव में सभा मंच निर्माण को लेकर दोपहर 12:00 भूमि पूजन किया गया. इस दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच और कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुकेश जैन भी मौजूद रहे.