राजापुर के चोरहा मोड़ के पास बीते बुधवार की शाम 7:30 बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति/ पत्नी मनीषा और अवधेश व उनकी भाभी मनीषा पत्नी संतोष नि०बरुवा की मौत हो गई। तीनों एक बाइक से बरहट से राजापुर जा रहे थे,तभी यह हादसा हो गया। वहीं दोनों घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है।और मृतका के शव का पुलिस ने आज गुरुवार की दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय में पीएम कराया है।