भिवानी में गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। 21 दिनों से भिवानी में डेरा डाले सीबीआई की टीम लगातार छानबीन कर रही है। अब दिल्ली से सीबीआई के एक नए अधिकारी भिवानी पहुंचे हैं। सीबीआई सिंघानी गांव में प्ले स्कूल और घटनास्थल पर बार-बार जा रही है, ताकि मामले से जुड़े हर पहलू को बारीकी से समझा जा सके।