सागर की मंगल धाम कॉलोनी में लगने जा रहे टावर का विरोध शुरू हो गया है। कॉलोनी के लोगों नेकलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की और कॉलोनी में टावर नहीं लगाए जाने की मांग की है।कॉलोनी के प्रदीप सोनी ने बताया कि कॉलोनी में करीब 120 मकान है और 80 परिवार रहते हैं।टावर के रेडिएशन से बुजुर्गों को और बच्चों को बीमारी का खतरा है।