चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के कुड़ियां कोठी के मैदान में गुरुवार की शाम करीब 5 बजे प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार की जनता विकास और बदलाव चाहती है, लेकिन सरकार केवल वादों और जुमलों तक सीमित रह गई है।