बरही थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी खुर्द में दो पक्ष में जमकर विवाद हो गया मामला थाना पहुंचा है और पुलिस के अध्यक्ष की है जानकारी के अनुसार सपना राय पति अनिल राय उम्र 33 वर्ष के साथ गोलू यादव जमुना यादव के द्वारा मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट कर दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई दोनों पक्ष थाना पहुंचे हैं पुलिस ने केस दर्ज किया है।.