ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम-सभा बड़ौन के तोक बसोटिया निवासी 50 वर्षीय महिला का बनभूलपुरा थाने के समीप गौला नदी में शव बरामद हुआ है। बता दे कि ग्राम-सभा बड़ौन के तोक बसोटिया निवासी महिला नदी के तेज बहाव में बह गई थी। SDRF की टीम को दिन रात रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद आज महिला का शव मिला है।