पीएम श्री शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल संस्था प्राचार्य अजय नेताम के मार्गदर्शन में 2025,26 कक्षा 9वी में अध्यन 49 पंजीकृत बालिकाओं को सरस्वती साइकल योजना के तहत साइकल वितरण किया गया।इसके मुख्य अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री रामचंद्र कल्लो विशेष अतिथि शाला समिति अध्यक्ष अशोक जैन, खुटगांव सरपंच मुकेश नरेटी, जगत दुग्गा रहे।