लगातार हो रही बारिश के चलते परासिया स्थित स्कूल के पास कुएं की दीवार जाली सहित ढहि बड़ा हादसा टला स्थानीय पार्षद राम सिंह मीणा की सूचना पर पहुंची परिषद की टीम राहत कार्य किया शुरू सोमवार शाम 7 बजे मिली जानकारी परासिया स्थित सरकारी स्कूल के पास कुए में लोहे की जाली सहित दीवार ढ़हने से मचा हड़कंप। गनीमत रही इस दौरान नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा परिषद की टीम पहुंची।