पुलिस थाना क्षेत्र घट्टिया के ग्राम पिपलाई में रात को पारिवारिक विवाद की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची थी डायल 100 स्टाफ के दौरा समझाइश के दौरान शराबी आत्माराम बरगुंडा और पप्पू बरगुंडा ने नशे की हालत में डायल 100 वाहन पर ईंट फेंक कर कांच फोड़ दिए। सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी करण खोवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।