समस्तीपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजैया मंदा में शनिवार को शिक्षक औक शिक्षिका आपस में भिड़ गए। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूल में ताला लगा दिया। देर शाम तक मामले को लेकर पंचायत हुई, तब शिक्षक अपने-अपने घर गए। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक मोहम्मद जाबिर और एक शिक्षिका के बीच बच्चों को समय से पहले छुट्टी देने की बातों को लेकर तीखी बहस हो गई।