गुरु पिपरिया स्थित डबल लॉक केंद्र में किसानों के ओरिजिनल आधार कार्ड बड़ी संख्या में खेत में पड़े मिले। इसके बाद किसानों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। मंगलवार दोपहर 3:00 बजे छक्का महंगवां के किसान मोहन सिंह ने बताया कि उनका आधार कार्ड मक्के के खेत में पड़ा है इसके साथ और भी आधार कार्ड हैं यह एक बड़ी लापरवाही है जिसकी जांच होनी चाहिए।