केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को भारी मतों से चुने गए देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को अपनी ओर से बधाई दी हैं।बुधवार सुबह उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का सार्वजनिक जीवन 5 दशक से ज्यादा का रहा है और वह राज्यपाल सहित कई पदों की शोभा बढ़ा चुके हैं।उनका कहना है कि वह संघ के साधारण कार्यकर्ता से देश के दूसरे सबसे बड़े पद पर पहुंचे हैं।