कलेक्टर के मार्गदर्शन में 16 से 22 अगस्त तक गाजर घास उन्मूलन जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों,ग्रामीणों,महिलाओं और बच्चों को गाजर घास के दुष्प्रभाव एवं इनके उन्मूलन उपायों की सचित्र जानकारी दी,ग्राम मूर्तोंडा के स्कूल मूयापारा व कानकिपारा के बच्चों और महिलाओं साथ कृषि विज्ञान केंद्र में गाजर घास को नष्ट किया गया