हापुड़ में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली। जिसके बाद तेज हवाओं के पश्चात बारिश शुरू हो गई इस दौरान हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री रामलीला मैदान में खड़े दो पुतले भी गिर गए,हालांकि समिति ने मौके पर क्रेन की सहायता से पुतलों को खड़ा कराया तभी बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से पन्नियों की मदद से पुतलों को ढका गया,जिस रावण कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले खराब न हो।