बरही तहसील अंतर्गत कुआं गाँव के ग्रामीण आज गुरुवार दोपहर 1:40 मिनट पर ककेक्टर कार्यालय पहुँचे थे जहां उन्होंने शिकायत में बताया कि वे पेशे से किसान है और विद्युत विभाग से सिंचाई के लिए स्थाई कनेक्शन उनके द्वारा लिया हुआ है और समय पर बल भी जमा करते हैं इसके बाद भी कई ग्रामीणों पर 12-12 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया है शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हो रही ।