तहसील अमरिया क्षेत्र के दर्जनभर से ज्यादा गांवों के लोगों पीलीभीत मुख्यालय और नदी के पार जाने के लिए देवहा नदी के बेरी घाट पर लकड़ी के पुल के सहारे पार हो रहे है भंगा मोहम्मद गंज पुल पिछले साल बाढ़ के कारण पुल की एप्रोच और सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है।