2 दिन पूर्व भिमालिया रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी, आज मृतका के शव की शिनाख्त हुई, मृतका की पहचान जोड़किया गांव निवासी संगीता पत्नी उगमाराम जाति भील के रूप में हुई, पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा सब परिजनों को सुपर्द किया।