गुरुवार की रात रतनपुर से पोंड़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार सिल्ली मोड़ के गहिलानाला के पास सामने से आ रही कार को बचाते अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई जिससे कार में आग लग गई। कार सवार नेवासा के उसराभाठा निवासी मुकेश कुमार कोरी और उसके दोस्त सतीश कश्यप कार से कूद कर अपने जान बचा ली। रतनपुर पुलिस जांच में जुटी