शिमला में आवारा कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम ने बड़ा अभियान शुरू किया हैजिसके तहत शहर भर के आवारा कुत्तों का नसबंदी और क्यूआर कोड व जीपीएस-युक्त कॉलर से टैगिंग होगी।शनिवार को 2 बजे शिमला के रिज मैदान से आवारा कुत्तों के गले में क्यूआर कोड लगाने का विधायक हरीश जनारथा नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने अभियान शुरू किया।