आज शनिवार शाम 4 बजे सौसर नगर के गांधी चौक में प्रतिवर्षानुसार आयोजित बासिंग पोला समारोह में क्षेत्र के विधायक विजय चौरे ने शामिल होकर किसानों को दी हार्दिक शुभकामनाएं और वितरित किए पुरस्कार। इस पावन पर्व पर बैलों की पूजा कर किसानों ने जताई आस्था।विधायक विजय चौरे के साथ पूर्व विधायक रामराव महाले, सतीश बोढखे, संजय राठी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी