अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके नादा चौराहे पर लंबे समय से टूटी सड़क और सड़के पर बने गड्ढे एक बार फिर हादसे का कारण बन गए। गुरुवार को एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गुजर रही टीर्री (ई-रिक्शा) पलट गई गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर टीर्री को मिलकर उठाया और यात्रियों को बाहर निकाला गया।