पुलिस अधीक्षक महोदय, कोडरमा के द्वारा थाना प्रभारी. सतगावों के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना स्थान पर छापामारी की गयी, जिस कम में अभियुक्त 1. अनिल पाण्डेय पिता स्व० लटन पाण्डेय 2. कंचन देवी पति पप्पू पाण्डेय 3. अंजली कुमारी पिता अनिल पाण्डेय सभी ग्राम पाण्डेय मुहल्ला माधोपुर शामिल हैं।