गणपति बप्पा का पूजा धूमधाम से शुरू। बरकट्ठा:- वक्रतुंड महाकाय कोटि सूर्य समप्रभ मंत्रोच्चारण के साथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर गणपति पूजा हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ मनाई जा रही है।इस निमित बरकट्ठा, न्यू बेलकपी, शिलाडीह, लगनवा सहित कई स्थानों पर श्रद्धालु उत्साहपूर्वक पूजन-अर्चन में शामिल हुए।