हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिढा आज शुक्रवार को जुलाना क्षेत्र के गांवों के खेतों में जल भराव का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान प्रभावित किसानों ने जलमग्न खेतों के बीच उन्हें अपने दिल का दर्द बताते हुए कहा कि उनकी यह फसल तो खराब हो ही गई है, यदि खेतों से पानी निकासी नहीं हुई तो अगली फसल की बिजाई भी नहीं हो सकती।