संकल्प हब के तहत चल रहे 10 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाल विकास परियोजना सदर मंडी की ओर से नागरिक अस्पताल रत्ती के सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी रत्ती डॉ पियूष वैद्य ने की।कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।