काण्डतरी वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति का मासिक बैठक बुढ़वा महादेव के पनसलवा परिसर में तुलेश्वर महतो के अध्यक्षता एवं कुलेश्वर कुमार के संचालन में किया गया। बैठक में सभी महिला एवं पुरुष सदस्य जंगल बचाने के संबंध में अपना अपना विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्व सम्मति तीन निर्णय लिया गया जिसमें से गुफा से निकलने वाली डुमारो नदी में पिकनिक करने वालों के द्वारा ।