चान्हो थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा- खलारी मुख्यपथ पर स्थित चौड़ा चौक के निकट शुक्रवार दोपहर तीन बजे एक सड़क दुर्घटना में खलारी निवासी 22 वर्षीय युवक खालिद अंसारी की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि युवक बाइक से बीजूपाड़ा की ओर आ रहा था तभी उक्त स्थान पर एक कार से ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही दूसरी कार से बचने के प्रयास में असंतुलित होकर कार से टकरा गया और...