चित्रकूट के मानिकपुर GRP थाना क्षेत्र के शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास कैंसर से पीड़ित ने तंग आकर बीते बुधवार को ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है ,मृतक राजकुमार पुत्र राम बहादुर उम्र35 वर्ष नि0 लोहगरा चैनपुरा के परिजन राम प्रताप ने शव की शिनाख्त की और गुरुवार सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम हो रहा है।