गुना जिले में एक बार फिर लगातार बारिश का दौर जारी है। 6 सितंबर को सामने आई जानकारी में आम आदमी पार्टी के गुना से दिनेश श्रीवास्तव ने बताया, खुजा गांव में गरीब मजदूर वर्ग के 10 कच्चे मकान अतिवृष्टि से गिर गए है। लोगों का अनाज घर गृहस्ती एवं जरूर का सामान दबने से नष्ट हो गया। 6 सितंबर तक लोगों को कोई मदद नहीं मिली है। शासन प्रशासन से मदद की मांग की है।