जहां एक ओर ऊंचाहार थाना क्षेत्र में चोर समझकर एक विक्षिप्त की पीटकर हत्या कर दी जाती है।वहीं दूसरी ओर ऊंचाहार कस्बे से आई दूसरी तस्वीर में मानवीय संवेदनाओं को जिंदा रखा गया है।कस्बे में घूम रहे विक्षिप्त युवक को कस्बे में ठेली की दुकान चलाने वाले मो वसीम व नाटू नये कपड़े पहनाये और भोजन कराकर उसका सहारा बने।क्षेत्रीय लोगों ने इस कार्य सराहना की है।