बिशनपुर थाना कांड संख्या 84/25 दिनांक 2.6.25 धारा 310 ( 2) BNS में कांड के वादी अभिषेक कुमार एवं इनके परिवार के साथ शोभन से एकमी आने के क्रम में टेंपू को घेर कर ग्राम गुढ़ियारी के गाछी में ले जाकर वादी एवम उसके परिजन के मारपीट कर सोना और पैसा छीन लेने का आरोप में प्रतिवेदित हुआ था। कांड में त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए तीन को गिरफ्तार किया।