जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान मां भारती के जांबाज जवान लालपुर निवासी हवलदार इकबाल खान की शहादत को लेकर चूरू सांसद राहुल कस्वा ने कहा वीर सपूत हवलदार इकबाल खान के देश की सेवा करते हुए शहादत की खबर मिलना दु:खद है। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र अपने वीर सपूत के सर्वोच्च बलिदान को सदैव स्मरण रखेगा तथा आपकी शहादत का ऋण यह देश सदैव चुकता नही कर सकेगा।