गोपालगंज जिले के श्रीपुर के जनता बाजार में युवक की चाकू मारकर हत्या मामले में पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों अमिरुद्दिन मियां और आसिफ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, इस गिरफ्तारी को लेकर श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनहीं पट्टी निवासी आलम आरा खातून ने निष्पक्ष जाँच की माँग की है.