शहर के कुशलबाग मैदान से सोमवार दोपहर 2 बजे भारतीय किसान संघ राजस्थान के तत्वावधान में फसल खराबे सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया।संगठन के रणछोड़ पाटीदार के नेतृत्व में हजारों किसान बांसवाड़ा पहुंचे और रैली निकाली। इसमें महिला,पुरुष,युवा,बुजुर्ग सभी शामिल थे। कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर पहुंचकर सभी जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी की ।