झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर मरीज और उसके परिजनों को लहूलुहान कर देने के आरोप लगे है। वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज के तीमारदारों को तेज आवाज में बात करने से रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। यहां मौके पर पहुंची पुलिस घायल मरीज और उसके तीमारदारों को मेडिकल कराने जिला अस्पताल लेकर पहुंची। फिलहाल मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।