कोमाखान थाना क्षेत्र के जांच नाका नर्रा के पास पुलिस ने दो तस्करों को गांजा परिवहन करते गिरफ्तार किया. पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, रमेश बाघ पिता सहदेव बाघ उम्र 20 साल निवासी सिनापाली थाना नुवापाडा जिला नुवापाडा ओडिसा, हाल पता भांठागांव रावतपुरा फेस नंबर 1, रायपुर और देवेन्द्र जगत पिता स्वर्गीय कलीराम जगत उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 जगन्नाथ नगर