कस्बा टटीरी निवासी रविंद्र ने बताया कि डा. भीम राव अंबेडकर स्कूल टटीरी के उनके भतीजे अमरीश का मकान है। उसने मकान किराए कर दे रखा है। गत 21 अगस्त की दोपहर करीब साढे तीन बजे अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान अमरीश के मकान में बारूद से धमाका हुआ। मौके पर पहुंचकर देखा कि मकान और दीवार गिरी हुई थी। मकान के आसपास जन्मदिन में जलाने वाले कैंडल पड़े दिखाई दिए।