चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे पांच पर पुलिस लाइन की दूसरी ओर धंसी सर्विस लेन से न्यू कथेड़ को खतरा मंडराने लगा है। न्यू कथेड़ को जा रही सड़क व शिव मंदिर के आसपास गहरी दरारें पड़ गई है। इससे आने-जाने वाले लोगों को डर सताना शुरू हो गया है। लोग दरारों को देख सहम चुके है। सड़क के किनारे रात में वाहन भी पार्क होते हैं।