विश्रामपुर नगर परिषद व आंचलिक क्षेत्र में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला। पूरे क्षेत्र में तेज गर्जना व जोरदार बारिश के साथ हुई बज्रपात से रेहला थाना क्षेत्र के उर्दवार गांव निवासी श्यामलाल भुईयां (52) की मौत हो गयी। पुलिस शाम छः बजे पहुंच कर जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार श्यामलाल भुईयां मजदूरी का कार्य करता था।