जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में एक युवती और एक बालिका झुलस गई हैं। घटना आज रविवार दोपहर डेढ़ बजे ग्राम पंचायत बम्बा और पसिया के लौह घुटरी गांव की है... भारी बारिश के दौरान अचानक गाज गिरने से बम्बा की 60 वर्ष की मीरा बाई की मौके पर ही मौत हो गई।