सतना,कोटर थाना अंतर्गत तिहाई गांव में करंट लगने से भैंस समेत किसान की मौत हो गई,पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण पुत्र इंद्रमणि कुशवाहा 45वर्ष,शनिवार शाम को करीब 4बजे अपनी भैंस को खेत से लेकर घर आ रहे था,इसी दौरान रास्ते पर ट्रांसफार्मर से गांव की तरफ गई बिजली की तार टूटकर अचानक ऊपर गिर गई,जिससे मवेशी समेत रामकृष्ण करंट से बुरी तरह झुलस गए,जिला अस्पताल में हुई मौत