सलसलाई थाना क्षेत्र के मुकातीखेड़ा गांव में सोमवार दोपहर 2 बजे एक गंभीर घटना सामने आई। चार लोगों ने एक घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। किशोरसिंह कुशवाह और उनका बेटा संजू अपने घर में मौजूद थे। इसी दौरान मुकातीखेड़ा के मकसूद खां और हबीब खां तथा काछीखेड़ी के जाहिद और शाहरुख खां लोहे की फर्सी और डंडे लेकर घर में घुस गए।