रफीगंज के विद्युत विभाग के SDO अशोक राज ने शनिवार संध्या 4 बजे थाना में आवेदन देते हुए उल्लेख किया है कि गुलाब बिगहा गांव के बृजभूषण कुमार के आटा चक्की के औद्योगिक परिसर की जांच किया गया तो पाया गया की 3 फेज मीटर बाईपास कर विधुत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जिसे 168 946 जुर्माना लगाया गया है।