शासकीय प्राथमिक विद्यालय अलमावदिया के सहायक शिक्षक वाजिद खान मंगलवार को 38 वर्ष 9 माह का सेवाकार्य पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। दोपहर में स्कूल परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ, तो शाम को शासकीय बालक उमावि नागदा जंक्शन से भव्य चल समारोह निकाला, जो शहर के मुख्य मार्ग से होकर उनके निवास स्थान पर पहुंचा।