लखीमपुर खीरी जिले में तराई का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले युवराज दत्त महाविद्यालय में सोमवार को छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कॉलेज में महीनों से खराब पड़े वाटर कूलर से परेशान विद्यार्थियों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताते हुए उसका बाकायदा ‘श्राद्ध’ कर दिया। छात्रों ने वाटर कूलर को फूलों की माला पहनाई, अगरबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी है।