गुना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत म्याना में 7 सितंबर को दसलक्षण पर्व के समापन पर जैन समाज ने चल समारोह निकाला। 7 सितंबर को म्याना सकल जैन समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चल समारोह निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। दसलक्षण पर्व के समापन पर प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है।