गगरेट पुलिस ने मवा कहोलां में नाकेबंदी कर नादौन के स्कूटी सवार दो युवकों से 4 ग्राम हेरोइन बरामद की है। युवकों की पहचान अरुण कुमार निवासी लाहड़ कोटलू और संजय कुमार निवासी सूदियाल नादौन के रूप में हुई है। डीएसपी वसुधा सूद ने शनिवार दोपहर 3 बजे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।