लालगंज ए स्कैनड प्लस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साइट टेक्नीशियन अंकलेश कुमार ने लालगंज थाना पर आवेदन देते हुए बताया कि भगवानपुर पकड़ी जोगी मलंग स्थान के पास देवेंद्र कुमार सिंह के जमीन में स्वचालित टावर लगा हुआ है। जहां मेंटेनेंस कार्य देखने जब कंपनी का कर्मी पहुंचे तो देखा कि टावर में लगाए गए बैटरी का 40 मीटर केवल अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है